औरंगाबाद : सावन के पहले सोमवार पर मंदिरों में उमड़ी श्रृद्धालुओं की भीड़,भंडारे का आयोजन

 औरंगाबाद : सावन के पहले सोमवार पर मंदिरों में उमड़ी श्रृद्धालुओं की भीड़,भंडारे का आयोजन

औरंगाबाद में सावन मास के पहले सोमवार पर नगर और क्षेत्र के सभी मंदिरों में श्रृद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बड़ी संख्या में नर नारियों बच्चों ने शिवालयों में पहुंच कर भगवन शिव को जलाभिषेक किया फल फूल नैवेद्य बेलपत्र धतूरा मिष्ठान आदि अर्पित कर अपने परिजनों की कुशलता की मनौती मांगी। देर तक मंदिरों में हर हर महादेव बोल भोले की बम के नारे गूंजते रहे। सभी मंदिरों पर सुरक्षा हेतु पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रही।

आपको बता दें प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर को बजरंग दल नगर संयोजक कृष्ण भारद्वाज ने अपने साथियों सहित आकर्षक ढंग से सुसज्जित किया और हवन पूजन किया। हवन के मुख्य यजमान कृष्ण भारद्वाज रहे । हवन नागेश्वर मंदिर के महंत कुलदीप शास्त्री ने संपन्न कराया। पूर्व चेयरमैन राजकुमार लोधी उर्फ राजू लोधी ने भगवान भोलेनाथ की आरती उतारी ‌। आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।

इस मौके पर श्रृद्धालुओं ले लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया I जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में दाल रोटी चावल पूरी सब्जी की व्यवस्था कराई गई थी।कृष्ण भारद्वाज, विशाल राघव,गोलू पंडित, आर्यन शर्मा सुनील चौधरी अमित ठाकुर दीपक यादव पीतम सिंह टीकम सिंह राहुल सैनी जितेन्द्र सैनी, प्रवीण सैनी योगेश चौधरी सहयोगी रहे।राजू लोधी पवन लोधी राजीव कौशल कुलदीप लोधी लोकेश गूर्जर दीनू अग्रवाल कुलदीप शास्त्री आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

संबंधित खबर -