औरंगाबाद: प्रदीप लोधी ने किया दूसरे दिन संकीर्तन कार्यक्रम का श्री गणेश

औरंगाबाद (बुलंदशहर) प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर स्थित राम दरबार में चल रहे नौ दिवसीय संकीर्तन कार्यक्रम के दूसरे दिन सोमवार को भाजपा नेता जिला सहसंयोजक शासकीय एवं समन्वय विभाग प्रदीप कुमार लोधी ने भगवान श्री राम की पूजा अर्चना करते हुए संकीर्तन का शुभारंभ किया।
आपको बता दें नगर पंचायत औरंगाबाद के सौजन्य से चल रहे विशेष संकीर्तन कार्यक्रम में शमशाबाद की कीर्तन मंडली ने गणेश वंदना के पश्चात भक्ति गीतों का मधुर संगीत के साथ गायन किया,आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया।

इस अवसर पर मंदिर के महंत कुलदीप शास्त्री, मंदिर कमेटी अध्यक्ष कैलाश कुमार अग्रवाल बजरंग दल जिला संयोजक दीपक अग्रवाल दीनू सभासद सतीश लोधी संजय सिंघल नितिन सिंघल दीवान सैनी प्रवीण गौड़ लिपिक नगर पंचायत नेमपाल सिंह ,ओम दत्त, अशोक कुमार गुप्ता,जय प्रकाश, राजीव गुप्ता मनीष सिंघल राजेन्द्र पंसारी कालीचरण मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे I