औरंगाबाद: राहुल गूर्जर को मिला टफ मैन मैराथन का टिकिट
औरंगाबाद ब्लाक लखावटी अंतर्गत ग्राम ख्वाजपुर असरकपुर निवासी राहुल गूर्जर को टफ मैन धावक ‘फिट है इंडिया’ के द्वारा चौबीस घंटे टफमैन मैराथन में प्रतिभाग करने का टिकट मिला है। नार्थ इंडिया सोलो रन के छठे संस्करण की चंडीगढ़ स्टेडियम में भव्य शुरुआत होगी जिसमें केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे।
विदित हो कि राहुल गूर्जर चैंपियन एथलेटिक्स क्लब दिल्ली वर्चुअल मेगा इवेंट सौ किलोमीटर अल्ट्रा रन में 104 अंक हासिल कर टाप टेन लिस्ट में चौथे स्थान पर रहे थे।साथ ही राहुल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कांस्य पदक और प्रशस्ति पत्र हासिल किया था। यूरोपीय संघ अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन 80 किलोमीटर दौड़ पैरिस में छटवां स्थान हासिल कर देश का नाम रोशन कर चुके हैं।
आपको बता दें यह खिलाड़ी अनेक प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल हासिल कर चुके हैं जिसके चलते केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर तथा पूर्व एशियाड खिलाड़ी डा संगीता गोदारा से सम्मानित हो चुके हैं। वर्तमान में वे नेशनल मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी जयपुर में शारीरिक शिक्षा विभाग में पीएचडी स्कालर हैं I