औरंगाबाद: प्रदेश का पहला बायो एनर्जी प्लांट हुआ भीषण डकैती का शिकार
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) अगौता थाना अंतर्गत ग्राम लोहगरा में सोमवार की रात्रि में डेढ़ दर्जन से अधिक हथियारों से लैस बदमाशों ने बायो गैस प्लांट पर धावा बोला। बदमाशों ने पहरेदारों पर काबू पाने के बाद प्लांट पर मौजूद समस्त स्टाफ कर्मियों को बंधक बनाकर सड़सठ हजार रुपए की नकदी लूटी तथा ढाई सौ केवीए टृांसफार्मर का माल,केबल और करोड़ों रुपए मूल्य की बेशकीमती विदेशी मशीनों को साथ लाये वाहनों में भर कर ले उड़े।
भीषण डकैती की सूचना मिलने पर समूचे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौका मुआयना कर घटना का जायजा लिया। पांच टीमें गठित कर पुलिस बदमाशों को तलाश रही है। फिलहाल पुलिस के हाथ खाली हैं। प्रदेश का पहला बायो गैस एनर्जी प्लांट अगौता थाना क्षेत्र के ग्राम लोहगरा निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख गुलावठी व आर एल डी नेता मौदूद अली के बेटे अथर महमूद ने लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व लोहगरा ग्राम में लगाया था। केंद्रीय मंत्री राम दास अठावले ने इसका शिलान्यास किया था और इसी वर्ष 19 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलंद बायो गैस प्लांट सी एन जी का वर्चुअल उद्घाटन किया था।
सोमवार की रात्रि में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक अज्ञात बदमाश प्लांट की दीवार फांद कर प्लांट में घुस आए और वहां पहरा देते दोनों पहरेदारों को दबोच कर काबू कर लिया। और उनको बंधक बनाकर स्टाफ क्वार्टरों में ले गए और उनकी मदद से क्वार्टर खुलवाये तथा स्टाफ को बंधक बनाकर उनके मोबाइल छीन कर एक कमरे में बंद कर दिया।बदमाशों ने आफिस में रखे सड़सठ हजार रुपए तथा ढाई सौ केवीए टृांसफार्मर का सामान फैक्ट्री में रखा केबल, मशीनें , अन्य उपकरण आदि लूट लिए और साथ लाये वाहनों में भर कर चलते बने।
बदमाशों के जाने के बाद बंधकों ने शोर मचा दिया और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और स्टाफ को बन्धन मुक्त किया। थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दी गई जिसपर समूचे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार व जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह आला अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना स्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं। समस्त सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं स्टाफ और पहरेदारों से बदमाशों का सुराग लगाया जा रहा है। घटना के अनावरण के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं। शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जायेगा और बदमाशों को माल सहित बंदी बना लिया जायेगा I