औरंगाबाद:छात्र छात्राओं ने की ग्रामीणों से मिलावटी खाद्य पदार्थों से बचने की अपील
औरंगाबाद (बुलंदशहर) अमरसिंह महाविद्यालय लखावटी राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई द्वारा ग्राम पेमपुर में लगाये गये सात दिवसीय सेवा शिविर में तीसरे दिन स्वयं सेवकों ने ग्रामीणों को मिलावट खोरों की काली करतूतों को गिनाते हुए मिलावटी खाद्य पदार्थों को सेहत के लिए हानिकारक बताया। छात्रों ने मिलावट की पहचान के तौर तरीके भी बताये।
शिविर का शुभारंभ सरस्वती वन्दना के साथ किया गया। तत्पश्चात स्वयं सेवकों ने घरों पर पहुंच कर ग्रामीणों को विभिन्न खाद्म पदार्थों में मिलावट के दुष्परिणाम बताते हुए मिलावट से बचने की अपील की । उन्होंने मिलावटी दूध की पहचान बताई और कहा कि दूध में मिलावट सबसे ज्यादा हानिकारक है। इससे सभी को बचना चाहिए और जन जीवन से खिलवाड़ बंद किया जाना चाहिए। सांध्य कालीन सत्र में विपरीत परिस्थितियों का मुकाबला कैसे करें विषयक संगोष्ठी आयोजित की गई।
बतौर मुख्य अतिथि डॉ नवीन कुमार ने कहा कि मनोवैज्ञानिक रूप से दृढ इच्छा शक्ति और मनोबल बनाए रखने से प्रत्येक विपरीत परिस्थिति का सुगमता से मुकाबला करना संभव है। कार्यक्रम अधिकारी डा अरुण कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि देश और समाज को समृद्ध बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना का बड़ा महत्व है। युवा शक्ति को शिक्षा के साथ साथ सेवा और श्रेष्ठ संस्कार दिए जाने से राष्टृ सुदृढ़ हो सकेगा। अभिषेक शर्मा जितेंद्र कुमार मयंक तथा राजू ठेकेदार सोनू आदि ने उल्लेखनीय योगदान दिया I