ऑटो चालको ने जुर्माने के विरोध में 3 घंटे परिचालन बंद किया

 ऑटो चालको ने जुर्माने के विरोध में 3 घंटे परिचालन बंद किया

केंद्र और राज्य सरकार के आदेश के बाद भी पटना में परिवहन विभाग और ट्रैफिक के जवान गाड़ियों के कागजात नहीं होने की वजह से जुर्माने की राशि वसूल रहे है। इसके विरोध में तीन घंटे तक ऑटो चालाको ने परिचालन बंद किया। ऑटो चालकों ने कहा कि फिटनेस, रजिस्ट्रेषन, इंष्योरेंस फेल होने की वजह से ट्रैफिक के जवान चालान काट रहे है। कोरोना महामारी में एक तो सवारी नही मिल रही है, लॉकडाउन भी लगा है। ऐसे में जुर्माना वसूल किया जा रहा है। ऑटो का परिचालन बंद रहने से बेली रोड, बोरिंग रोड, गांधी मैदान, स्टेषन रोड में यात्रियों को परेषानी हुई है।
ऑल इण्डिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेषन महासचिव राजकुमार झा ने कहा कि 50 से अधिक गाड़ियों का हर दिन चालान काटा जा रहा है। इसके विरोध गाड़ियो का परिचालन बंद रखने के साथ ही गांधी मैदान, ऑटो स्टैंड के पास विरोध प्रदर्षन किया गया। षाम करीब चार बजे जुर्माना वसूलने की षिकायत दर्ज कराई गई है एवं ट्रांसपोर्ट कमिषनर को पत्र दिया गया है। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -