राजधानी पटना में ऑटो, ई-रिक्शा की हड़ताल से यात्री परेशान, हर रूट पर गाड़ी चलाने का परमिट मांग

 राजधानी पटना में ऑटो, ई-रिक्शा की हड़ताल से यात्री परेशान, हर रूट पर गाड़ी चलाने का परमिट मांग

आज 27 अप्रैल को राजधानी पटना में ऑटो और ई-रिक्शा चालकों की हड़ताल है। इसकी वजह से सुबह से ही लोगों को काफी परेशानी हो रही। सड़कों पर लोग पैदल चल रहे क्योंकि उनको गाड़ी नहीं मिल रही है। खास कर स्टेशन, बस स्टैंड और अस्पताल आने-जाने वाले लोगों को आज काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

आपको बता दें ऑटो और ई-रिक्शा चालक रूट तय करने का विरोध कर रहे हैं। उनकी मांग है कि उन्हें पूरे शहर के हर रूट पर चलने दिया जाए। इसका परमिट उन्हें मिले। वही आज हड़ताल के चलते यात्री परेशान हैं। गाड़ियों का इंतजार कर रहे, लेकिन आज हड़ताल के कारण उनको ना ही ऑटो मिल रहा और ना ही ई रिक्शा। ऐसे में सरकारी बस ही आने जाने का एकमात्र जरिया है। जो लगभग सभी रूटों पर चल रही है, लेकिन इसमें काफी भीड़ हो रही है। शहर में 145 सरकारी सिटी बसें चल रही हैं। वहीं, करीब 50 मिनी बस भी चल रहीं हैं।

ख़बरों के मुताबिक आज गुरुवार को आशा देवी सुबह 8 बजे से ही मीठापुर से पैदल चल रही है। उनका कहना है कि मीठापुर से पैदल चलकर बोरिंग रोड तक पहुंची हूं। मुझे मेरे बच्चे का इलाज कराना है। सुबह 8 बजे से मैं घर से निकली हूं। अब चलते चलते थक कर यहां बैठ गई हूं, मुझे अभी और आगे जाना है। बच्चे का इलाज कराना बहुत जरूरी है। मेरा बच्चा बहुत बीमार है। वही हड़ताल को लेकर ऑटो चालकों का कहना है कि उनकी मांगें पूरी की जाए। उन्हें हर रूट में चलने का परमिट दिया जाए। 

संबंधित खबर -