बेंगलुरु में पहली बार हुई कोविड मरीज़ की ऑटोप्सी, फेंफडों में मिले खून के थक्के




ऑक्सफ़ोर्ड मेडिकल कॉलेज में फॉरेंसिक मेडिसीन के प्रमुख, डॉक्टर राव ने बेंगलुरु का पहला 60 वर्षीय कोविड पीड़ित पुरुष के शव का बुधवार को परीक्षण किया| इस दौरान उन्होनें पाया कि फेफड़ें चमड़े की गेंद की तरह सख्त थे जबकि आम तौर पर नरम स्पंज गेंद की तरह सख्त थे जबकि आम तौर पर नरम स्पंज गेंद की तरह होते हैं|
डॉक्टर राव ने कहा,”फेफड़े आम तौर पर करीब 600-700 ग्राम वज़न के होते हैं, लेकिन कोविड पीड़ित के फेफड़े एक साथ 2.1 किलो वज़न के पाए गए और उनकी बनावट चमड़े के जैसी सख्त थी| ये नर्म और स्पंजी नहीं थे और उसमें खून के थक्के भी पाए गएं| देखकर बहुत हैरानी हुई कि कोरोना वायरस ने फेफड़ों के साथ क्या किया है|”
