अविनाश बन्धु ने बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को दिव्य आलेख पत्रिका की उद्देशिका दी
पटना, अंतरराष्ट्रीय त्रैमासिक पत्रिका दिव्य आलेख के संपादक अविनाश बन्धु ने बिहार के राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की और उन्हें बॉलीवुड की प्रख्यात अभिनेत्री सुश्री हिमानी शिवपुरी के साथ दिव्य आलेख पत्रिका की उद्देशिका दी। दिव्य ज्योति फाउंडेशन द्वारा प्रकाशित और बन्धु एंटरटेनमेंट के द्वारा प्रबंधित अंतर्राष्ट्रीय त्रैमासिक पत्रिका “दिव्य आलेख” के संपादक
अविनाश बन्धु ने बिहार के राज्यपाल फागू चौहान दिव्य आलेख पत्रिका की उद्देशिका दी।
इस अवसर पर अविनाश बंधु के साथ अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी, अभिनेता अभिजीत मिश्रा मौजूद रहे। इससे पूर्व अविनाश बंधु ने अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी और अभिनेत्री अस्मिता शर्मा को दिव्य आलेख पत्रिका की उद्देशिका दी थी। अविनाश बन्धु ने बताया कि “दिव्य आलेख” साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक उत्थान के उद्देश्य से प्रकाशित की जायेगी। जिसमें हिंदी, भोजपूरी, मगही, मैथिली, अंगिका एवं अंग्रेजी लेख, कविता, ग़ज़ल, मुक्तक, छंद, आदि प्रकाशित होगी। इस पत्रिका का उद्देश्य हिंदी के विकास में क्षेत्रीय भाषाओं के योगदान से सम्बद्ध तथा पूरक साहित्य को लोकप्रिय बनाना है।
इस पत्रिका में साहित्य के हर पहलू से संबंधित तकनीकी लेख, शोध, लेख, निबन्ध, परिभाषा-कोश, कविताएँ, व्यंग्य चित्र, सूचनाएँ, समाचार तथा पुस्तक समीक्षा आदि प्रकाशित की जायेगी।हिंदी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति से जुड़े विभिन्न पक्षों के शैक्षिक अनुसंधान, चिंतन-विमर्श और ज्ञान एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पत्रिका का प्रकाशन किया जायेगा।इस पत्रिका में विश्व के 100 साहित्यकारों लेखकों का लेख प्रकाशित होगा। जिसमें बच्चों के लिए बाल कविता, बाल कहानी, बच्चों के लिए मनोरंजक और रोचक कहानियां, युवाओं के लिए प्रेरणादायक कहानियां, चरित्र निर्माण एवं भविष्य निर्माण हेतु विशेष कहानियां, लघुकथा, पौराणिक कथा एवं विभिन्न क्षेत्रों में अपने यश कीर्ति से प्रख्यात लोगों का साक्षात्कार, इत्यादि।
इस पत्रिका का मुख्य उद्देश्य लोगों को किताब के प्रति जागरूक करना और पाठकों तक रुचिकर और उद्येशपूर्ण लेख पहुंचना हैं।युवा लेखकों को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जाएगा और उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए हर वर्ष 100 युवा लेखकों को सम्मानित किया जाएगा और प्रोत्साहन राशि भी दी जाएंगी।इस पत्रिका में पाठकों के लिए 10 सवाल होंगे, इनका सही उत्तर देनें वाले 10 पाठकों को लक्की ड्रा के माध्यम से 1000/- रुपया का ईनाम राशी दी जायेंगी। (लक्की ड्रा सब के विश्वास के मद्दे नज़र लाइव होगा ताकि निर्णायक मण्डल पर किसी को भी सन्देह नहीं रहें।)पत्रिका में विद्यार्थियों के लिए विशेष सामग्री होगी जो उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में सहायक होंगी।