कैमिकल युक्त खाद्य पदार्थों से बचें, बिना कैमिकल इस्तेमाल किए बनाए खाद्य

 कैमिकल युक्त खाद्य पदार्थों से बचें, बिना कैमिकल इस्तेमाल किए बनाए खाद्य

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) अमरसिंह महाविद्यालय लखावटी राष्ट्रीय सेवा योजना द्वितीय इकाई के छात्र छात्राओं ने ग्राम मूढ़ी बकापुर में लगाये गये सात दिवसीय सेवा शिविर के पांचवें दिन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से बिना कैमिकल इस्तेमाल किए खाद्म पदार्थों की निर्माण प्रक्रिया समझी।

आपको बता दें पांचवें दिन का शुभारंभ स्वयं सेवकों ने गांव में स्वच्छता रैली निकालकर किया। तत्पश्चात योग किया और खो खो प्रतियोगिता आयोजित हुई। शिविर में कार्यक्रम अधिकारी डा प्रशांत सिंह ने छात्र छात्राओं को नियमित रूप से योग करने को कहा। स्वयंसेवकों ने स्वयं सहायता समूह अध्यक्ष रिंकी के घर पहुंच कर बिना कैमिकल इस्तेमाल किए विभिन्न उत्पादों की निर्माण प्रक्रिया समझी और इस जानकारी का प्रचार प्रसार करने का प्रण लिया।

सांध्य कालीन सत्र में समाज सेवा विषयक संगोष्ठी आयोजित की गई। इसमें डा राजपाल सिंह, डॉ रामजी द्विवेदी तथा डॉ अध्यदीप दास ने समाज सेवा, समाज कल्याण और अनौपचारिक शिक्षा पर विस्तार से जानकारी दी और सभी स्वयंसेवकों से समाज सेवा और देश सेवा का प्रण लेने का आग्रह किया। वक्ताओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास और ग्रामीण समस्याओं पर भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम अधिकारी डा प्रशांत सिंह ने आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया सुरेखा एवं आकांक्षा ने संयुक्त रूप से मंच संचालन किया I

संबंधित खबर -