अयांश के पिता ने सरकार से की अपील, कहा सरकार मेरी जमीन ले ले और बदले में इंजेक्‍शन की व्‍यवस्‍था कर दे

 अयांश के पिता ने सरकार से की अपील, कहा सरकार मेरी जमीन ले ले और बदले में इंजेक्‍शन की व्‍यवस्‍था कर दे

अयांश को दुलर्भ बीमारी स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी से बचाने के लिए उनके माता – पिता आज सोमवार को सीएम नीतीश से मिलने जनता दरबार में गए थे। लेकिन रजिस्‍ट्रेशन नहीं होने के कारण उन्‍हें बाहर ही रोक दिया गया। उसके बाद अयांश के पिता आलोक सिंह ने भावुक हो अपील की कि सरकार उनकी जमीन ले ले और बदले में इंजेक्‍शन की व्‍यवस्‍था कर दे ताकि उनके बेटे की जान बचाई जा सके।

सेल sale

बता दें कि अयांश की जान बचाने के लिए 16 करोड़ रुपए के इंजेक्शन चाहिए।अयांश के माता-पिता का कहना है कि 16 करोड़ की राशि उनके लिए बहुत बड़ी है। इसके लिए उनके माता- पिता प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से भी गुहार लगा चुके हैं। साथ ही उन्होंने लोगों की मदद से रुपए इक्‍ट्टा कर रहे हैं। पैसे जुटाने के लिए उन्‍होंने सोशल मीडिया पर कैंपेन भी शुरू किया है।

आपको बता दें कि अयांश की मां नेहा ने बताया कि लोगों की मदद से अब तक 6.25 करोड़ रुपए ही जुट पाए हैं। वही, क्राउड फंडिंग की रफ्तार धीमी हो गई है।पिता ने कहा कि जिस गति से पैसे जुट रहे हैं, उससे बहुत दिन लग जाएंगे। जबकि डॉक्टर का कहना है कि यदि अयांश को अगले डेढ़ महीने तक इंजेक्शन लग जाए तो वो जल्‍दी ही रिकवर कर जाएगा। इसपर आलोक सिंह कहा कि वे चाहते हैं कि सरकार उनकी जमीन ले ले। कुछ अपनी ओर से मिलाकर इंजेक्‍शन की व्‍यवस्‍था कर दे ताकि अयांश की जान बचाई जा सके।

संबंधित खबर -