Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan Images: भूमि पूजन की तैयारियां पूर्ण, देखें Photos, Videos

 Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan Images: भूमि पूजन की तैयारियां पूर्ण, देखें Photos, Videos

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर में अयोध्या में राम मंदिर का भूमिपूजन करेंगे। 492 सालों के संघर्ष के बाद यह शुभ मुहूर्त आया है। इसके लिए पूरी अयोध्या को सजाया गया है। पूरी अयोध्या नगरी भक्ति और उल्लास के रंग में डूबी हुई है। हर छत पर भगवा पताका लहरा रही है और झिलमिलाते दीपक रामलला की आगवानी को आतुर है।

लगभग पांच सदी तक चले संघर्ष के बावजूद भक्तों को विश्वास था कि एक न एक दिन रामलला का भव्य मंदिर बनेगा और रामलला उसमें विराजेंगे। आज उस मंदिर का भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होने जा रहा है।

प्रधानमंत्री राम मंदिर भूमि पूजन के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली से रवाना हुए। वे धोती-कुर्ता पहनकर इस समारोह के लिए निकले हैं।

रामलला के दर्शन करेंगे पीएम मोदी:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचने के बाद आज रामलला के दर्शन भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले हनुमान गढ़ी जाएंगे। इसके बाद वे रामलला के दर्शन करेंगे। रामलला के मंदिर को सजाया गया है।

हनुमान गढ़ी को किया गया सैनिटाइज:

कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से इस समारोह के दौरान पूरी सावधानी बरती जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या पहुंचने के बाद सबसे पहले हनुमान गढ़ी जाने वाले हैं। इसके चलते बुधवार सुबह हनुमान गढ़ी मंदिर में सैनिटाइजेशन का काम किया गया। मंदिर के कोने-कोने को सैनिटाइज किया गया।

अभिजित मुहुर्त:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काशी विद्वत परिषद के तीन सदस्य पूजा में बैठेंगे। प्रो. रामचंद्र पांडेय आज पीएम मोदी के साथ बतौर साक्षी पूजा में बैठेंगे। 12 बजकर 40 मिनट 8 सेकंड पर मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी। काफी विचार विमर्श के बाद ग्रहों और नक्षत्रों के हिसाब से भूमि पूजन के लिए दिन में 12:44:08 से 12:44:40 बजे के बीच का समय तय किया गया। ये 32 सेकंड सबसे महत्वपूर्ण रहेंगे।

मंच पर रहेंगे ये अतिथि:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास मौजूद रहेंगे।

संबंधित खबर -