वैशाली जिले में मनाया गया “आजादी का अमृत महोत्सव”

 वैशाली जिले में मनाया गया “आजादी का अमृत महोत्सव”

जिला विधिक सेवा प्राधिकार,हाजीपुर वैशाली के तत्वावधान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह और प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश घनश्याम सिंह के निर्देशानुसार पारा विधिक सेवक संतोष कुमार और अमरेश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में “आजादी का अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य में लालगंज थाना और मथुरापुर कुशदे महादलित टोला में विशेष विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।’आजादी का अमृत महोत्सव’प्रगतिशील भारत के 75 साल पूर्ण करने को लेकर यहाँ के लोगों,संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को जानने और समझने के लिये भारत सरकार की एक पहल है।

‘आजादी का अमृत महोत्सव ‘का आगाज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 12 मार्च 2021 को गुजरात के अहमदाबाद से की गई थी, जिसका समापन 15 अगस्त 2023 को किया जाएगा।कार्यक्रम के दौरान लोगों को केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहें विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे सामाजिक सुरक्षा पेंशन,मनरेगा अधिनियम 2005 योजना,परवरिश योजना,समेकित बाल संरक्षण योजना,महादलित विकास योजना,उज्जवला योजना,अंतरजातीय विवाह योजना,दिव्यांगता निःशक्ततता सशक्तिकरण योजना,आवास योजना, किशोरियों के सशक्तिकरण के लिए सबला योजना,पारिवारिक लाभ योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।साथ ही उपस्थित लोगों से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की जन्मदिवस और  विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं संदेश भी दी गई।

कार्यक्रम में एएसआई राजकुमार पासवान,एएसआई अमरेश पांडेय,अजय मांझी, तुलसी मांझी,दशई मांझी,भूरत मांझी, अशोक मांझी ,जीतलाल मांझी,डोमन मांझी,रवि कुमार,शीतल मांझी,राजीव कुमार व अन्य लोग मौजूद थे।

संबंधित खबर -