मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत BA पास छात्राओं मिलेगा 50,000 रुपया, यहां जानें आवेदन की अंतिम तिथि

 मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत BA पास छात्राओं मिलेगा 50,000 रुपया, यहां जानें आवेदन की अंतिम तिथि

बिहार में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत स्नातक पास छात्राओं को 50,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है I इसका ऑनलाइन आवेदन डालने की अंतिम तिथि 28 फरवरी तक ही है I 28 फरवरी के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा I इसके तहत छात्रों को 50 हजार रुपये की राशि मिलेगी I हालांकि इसके लिए वही छात्राएं आवेदन दे सकती जिनका रिजल्ट एक अप्रैल 2021 के बाद प्रकाशित हुआ है I

आपको बता दें बिहार सरकार छात्राओं को आगे बढ़ाने और उनकी पढ़ाई के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है जिससे लड़कियों को लाभ मिलता है I इसके लिए आवेदन वही छात्राएं करेंगी जो राज्य के अंगीभूत और सरकार से मान्यता प्राप्त संबंध डिग्री महाविद्यालय संस्थानों से स्नातक उत्तीर्ण हो I आवेदक छात्राओं को बिहार का स्थायी निवासी होना आवश्यक है I बिहार सरकार के एजुकेशन के चीफ सेक्रेटरी दीपक कुमार सिंह ने सोमवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है I इस योजना का लाभ स्नातक उत्तीर्ण वही छात्राएं उठा सकती हैं जो कि इन शर्तों को पूरा करती हो I जैसे कि –

  • छात्रा बिहार की स्थायी निवासी होनी चाहिए I

•राज्य के अंदर अवस्थित भूत और मान्यता प्राप्त सब डिग्री महाविद्यालय स्थानीय से 31 मार्च के बाद स्नातक और स्नातक समकक्ष कोई डिग्री प्राप्त किया हो या उनका परीक्षा फल 31 मार्च 2021 के बाद प्रकाशित हुआ हो I

•ऑनलाइन आवेदन करते समय लाभार्थी ऑनलाइन निर्देशों का पालन करें I आवेदन स्वीकार होने पर लाभुक के मोबाइल पर सूचना प्राप्त होगी I

•प्राप्त आवेदनों का विश्वविद्यालय द्वारा अपलोड किए गए परीक्षा फल से जांच के बाद विभाग के स्तर से राशि लागू करके बैंक खाते में दिया जाएगा I

•छात्रा का खाता राष्ट्रीयकृत बैंक मान्यता प्राप्त निजी बैंक या इंडियन पोस्टल पेमेंट बैंक का होना चाहिए. ये अकाउंट खाता बिहार राज्य में स्थित किसी शाखा में होना चाहिए I

•योजना से संबंधित विस्तृत निर्देश विभागीय वेबसाइट educationbihar -gov -in पर देखे सकते हैं I

संबंधित खबर -