युगों- युगों तक जाने जायेंगे बाबा साहब – राजेश सिन्हा, माले
भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 में जयंती समारोह शहर के हाई मैदान में भाकपा माले, आर वाई ए और मोटरकामगार यूनियन के द्वारा मनाया गया। इसके बाद सब अंबेडकर चौक पहुंचे और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, बाबा साहब अमर रहे, संविधान जिंदाबाद का नारा लगता रहा।
इसकी अगुवाई माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने किया जबकि संचालन माले नेत्री प्रीति भास्कर ने की जबकि माले के निशांत भास्कर ने बाबा साहेब के बारे विस्तार से बताया। श्री सिन्हा ने कहा कि देश के अंदर संविधान है उसके बाद भी देश के दलित कमजोर लोगों के ऊपर हमला जारी है, लोग कहते हैं कि केंद्र सरकार संविधान को खत्म कर देना चाहते है I
इस देश के अंदर एक तरह का शिक्षा नीति क्यों नहीं लाया जा रहा है एक तरह का स्वास्थ्य नीति क्यों नहीं लाया जा रहा है यह भी बड़ा सवाल है। मौके पर उपस्थित थे नोसाद अहमद, राजा, नवाब, कैफ़ी, राजू, रवि कुमार रवि राम, शमीम, भीम नाथ गोस्वामी, इरफान, रोहित यादव सभी ने अपने अपने विचार रखे।