ओडिशा ट्रेन हादसे पर बागेश्वर बाबा ने जताया दुख, कहा – ‘हम पहली अर्जी यही लगाएंगे कि…

 ओडिशा ट्रेन हादसे पर बागेश्वर बाबा ने जताया दुख, कहा – ‘हम पहली अर्जी यही लगाएंगे कि…

ओडिशा के बालासोर में 2 जून की शाम हुए भयानक ट्रेन हादसे में कई परिवार उजाड़ गया I इस हादसे में 288 लोगों की जान चली गई I वहीं घायलों का आंकड़ा 1100 के पार है I इस हादसे पर अब बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान भी आया है I उन्होंने कहा, ‘ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन दुर्घटना के बाद से ही मन व्यथित है I इससे हमें पीड़ा हुई है I हम पहली अर्जी यही लगाएंगे कि सभी घायल स्वस्थ हो जाएं I’

इसके साथ ही जब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से ये सवाल किया गया कि क्या उनकी शक्ति इस बड़ी घटना का संकेत दे सकती थी, तो उन्होंने कहा कि लोग सस्ती लोकप्रियता के लिए ऐसे आरोप लगाते हैं I अगर ऐसा कर सकते तो अब तक करोड़ों रुपये कमा लिए होते I वहीं, उन्होंने कहा कि ऐसी बातें फैलाने वाले केवल नाम खराब करना चाहते हैं I

आपको बता दें बागेश्वर धाम के महंत ने कहा कि हिंदू राष्ट्र का मतलब सामाजिक समरसता है I जातिवाद शून्य हो जाए और मंदिर का धन सनातन धर्म पर खर्च किया जाए I वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि राम की यात्रा पर पतथर फेंकने वालों को भारत में नहीं रहना चाहिए I इतना ही नहीं, धीरेंद्र शास्त्री ने ये भी कहा कि अगर आज हिन्दू राष्ट्र के लिए आवाज नहीं उठाई गई, तो जो हाल साक्षी का हुआ, वह और भी बहन बेटियों का हो सकता है I

संबंधित खबर -