Bageshwar Dham: बागेश्वर बाबा से मिलने पहुंची बंगाल की मुस्लिम महिला, कहा-बाबा में मेरी पूरी आस्था…

 Bageshwar Dham: बागेश्वर बाबा से मिलने पहुंची बंगाल की मुस्लिम महिला, कहा-बाबा में मेरी पूरी आस्था…

बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री देश को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं और हिंदुत्व की बात करते हैं I उसके बाद भी मुस्लिम समुदाय के लोग बाबा के मुरीद हैं I बाबा धीरेंद्र शास्त्री का प्रवचन आज से 17 मई तक पटना के नौबतपुर में होने जा रहा है I इसमें बिहार ही नहीं देश के अन्य राज्यों से भी लोग पहुंचे हैं उसमें मुस्लिम समुदाय के लोग भी बाबा का प्रवचन सुनने के लिए आए हैं I

आपको बता दें पश्चिम बंगाल के मालदा से पहुंची एक मुस्लिम महिला ने बताया कि मैं कष्ट में हूं और बाबा को मोबाइल में मैंने देखा है बाबा सभी के कष्टों को दूर करते हैं, इसलिए मैं बाबा के पास आई हूं I बाबा अली बाबा हैं, बाकी सभी लोग तो ठग हैं और मुझे उम्मीद है कि मेरा कष्ट बाबा दूर करेंगे I बाबा धीरेंद्र शास्त्री में मेरी पूरी आस्था है I

बागेश्वर धाम के कथा का प्रवचन आज से होगा, लेकिन 2 दिन पूर्व से ही पटना ही नहीं कई राज्यों के सहित विदेशों से भी बाबा का दर्शन करने के लिए लोग पहुंच रहे हैं I बाहर से आये बाबा के कई भक्त 12 मई को हुए कलश यात्रा में भी शामिल हुए I देश के बाहर नेपाल से भी कई भक्त पहुंचे हैं तो अन्य राज्यों में कोलकाता, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों से बाबा के भक्त आए हैं I बिहार के भागलपुर,बांका,सीवान जैसे कई शहरों से लोग पहुंच चुके हैं I एक महिला भक्त ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री भगवान के अवतार हैं I

संबंधित खबर -