Bageshwar Dham Sarkar:दूसरी बार बिहार आए बागेश्वर बाबा, गया के होटल में लगा ‘दरबार’
बागेश्वर धाम के सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री तीन दिन के दौरे पर गया आए हैं I सोमवार की शाम गया की धरती पर उनका स्वागत हुआ I धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दूसरी बार बिहार दौरे पर आए हैं I पहली बार पटना के नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ में हनुमंत कथा कहने के लिए आए थे I इस बार गया में वो तर्पण करेंगे I
आपको बता दें पंडित धीरेंद्र शास्त्री सोमवार की देर शाम बारिश के बीच रिसॉर्ट पहुंचे I इस दौरान सैकड़ों भक्तों ने घंटों पानी में खड़ा होकर दर्शन किया और मिलने के लिए लालायित दिखे I बागेश्वर धाम सरकार के सचिव उपेंद्र सिंह ने बताया कि धीरेंद्र शास्त्री के सार्वजनिक प्रवचन कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगी गई थी लेकिन पितृपक्ष मेले की भीड़ को देखते हुए अनुमति नहीं दी गई I इस दौरान कोई आम श्रद्धालु धीरेंद्र शास्त्री से नहीं मिल सकेंगे I
उपेंद्र सिंह ने बताया कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बोधगया के एक रिसॉर्ट में तीन दिनों तक ठहरेंगे I चार अक्टूबर तक वह अपने विशेष श्रद्धालुओं से मिलेंगे I सोमवार की देर रात तक रिसॉर्ट के हॉल में हीं धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा पितृ पक्ष में पितृ दोष निवारण के लिए श्री हरि प्रवचन का आयोजन किया गया I इस दौरान प्रवचन कार्यक्रम में सिर्फ विशेष श्रद्धालु ही शामिल हो सके I इसमें मीडिया के लोगों के भी प्रवेश की अनुमति नहीं थी I उनके आवासन स्थल के बाहर जिला प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है I बताया जा रहा है कि बागेश्वर सरकार अपने पूर्वजों के लिए तर्पण करेंगे I