Bageshwar Dham : बिहार से जाते जाते बागेश्वर बाबा ने हिंदू राष्ट्र को लेकर कही बड़ी बात …पढ़े

 Bageshwar Dham : बिहार से जाते जाते बागेश्वर बाबा ने हिंदू राष्ट्र को लेकर कही बड़ी बात …पढ़े

बिहार की राजधानी पटना से सटे नौबतपुर के तरेत पाली में पांच दिवसीय हनुमंत कथा का आयोजन किया गया था I बुधवार को अंतिम दिन की कथा के बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम के लिए रवाना हो गए I बिहार से जाते-जाते धीरेंद्र शास्त्री ने पटना एयरपोर्ट पर अपना अनुभव भी बता गए I साथ ही हिंदू राष्ट्र को लेकर भी बड़ी बात कही I

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान इस पांच दिन के अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि बिहार बहुत अच्छा है I अद्भुत लगा I बहुत प्यारा I बागेश्वर सरकार ने लोगों से कहा कि राम राज्य और हिंदू राष्ट्र की ओर बढ़ें I सब भक्ति करें I एकता के साथ रहें I बाबा बागेश्वर जैसे ही पटना एयरपोर्ट पहुंचे तो देखने वालों की भीड़ लग गई I किसी तरह सिक्योरिटी ने मोर्चा संभाला और उन्हें हवाई अड्डा के अंदर प्रवेश कराया I

आपको बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पटना आने से लेकर जाते-जाते तक बवाल मचा रहा I उनके आने से पहले ही बयानबाजी शुरू हो गई थी तो वहीं अंतिम दिन बुधवार को पटना में बाबा बागेश्वर के पोस्टरों पर कालिख तक पोत दी गई I बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप ने कहा था कि बाबा हिंदू-मुस्लिम करने आ रहे हैं तो वो उन्हें एयरपोर्ट पर रोक देंगे I वहीं बीजेपी के नेताओं मंत्रियों ने चुनौती दी थी कि हिम्मत है तो बाबा को गिरफ्तार करके दिखाएं I अंततः बुधवार को कार्यक्रम का समापन हो गया लेकिन बिहार की राजनीति खूब गर्म रही I

संबंधित खबर -