BPSC शिक्षक भर्ती में बीएड अभ्यर्थियों के रिजल्ट पर रोक, 3. 90 लाख परीक्षार्थी हुए थे शामिल

 BPSC शिक्षक भर्ती में बीएड अभ्यर्थियों के रिजल्ट पर रोक, 3. 90 लाख परीक्षार्थी हुए थे शामिल

बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती जारी कर दिया है। बीते दिन मंगलवार को 16 विषयों का परीक्षाफल जारी कर दिया था। लेकिन आयोग की तरफ से परीक्षा में शामिल हुए बीएड अभ्यर्थियों का रिजल्ट रोक दिया गया है। क्लास 1 टू 5 यानी प्राइमरी में बस डीएलएड अभ्यर्थियों का ही रिजल्ट जारी किया जाएगा। 3.90 लाख बीएड अभ्यर्थी परीक्षा मे शामिल हुए थे।

आपको बता दें डीएलएड वाले सफल अभ्यर्थियों का ही दुर्गा पूजा से पहले वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड किया जाएगा। बीएड अभ्यर्थियों को यह आस थी की उनका भी रिजल्ट आ सकता है, लेकिन बीपीएससी के अध्यक्ष ने आज इस बात को साफ कर दिया है कि परीक्षा में शामिल बीएड अभ्यर्थियों का रिजल्ट नहीं प्रकाशित किया जाएगा।

शिक्षक भर्ती परीक्षा में कुल एक लाख 22 हजार 324 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इसमें प्राथमिक शिक्षकों के लिए 72,419 रिजल्ट दिया गया है। बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा कि ने स्पष्ट कहा कि दुर्गा पूजा से पहले सभी रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे। इसमें से 1 लाख 22 हजार 324 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिन्होंने दर्द दिया है, वही दवा भी देगा।

संबंधित खबर -