पटना में बंधन बैंक का आशियाना नगर ब्रांच सील हुआ, दस कोरोना संक्रमित मिले

 पटना में बंधन बैंक का आशियाना नगर ब्रांच सील हुआ, दस कोरोना संक्रमित मिले

राजधानी पटना में बंधन बैंक का आसशियाना नगर स्थित ब्रांच से दस कोरोना संक्रमित मिलने से ब्रांच को प्रशासन द्वारा माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया। आशियाना नगर स्थित बंधन बैंक के ब्रांच को अगले दो दिनों तक पटना सदर के अनुमंडल पदाधिकारी ने बंद रखने का निर्देश दिया है।


बैंक के इस ब्रांच से दस बैंककर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए है तथा कोरोना संक्रमण के लक्षण पांच अन्य बैक कर्मीयों में भी पाए गए है। बैंक के इस ब्रांच में कुल 22 स्टाफ है। बैंक कर्मी की कोरोना संक्रमण हो जाने की वजह से ब्रांच का काम अन्य छह बैंक स्टाफ द्वारा ही चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन के अधिकारी सोमवार को बैंक पहुंच कर सैनिटाइज कराया और प्रतिबंधित क्षेत्र का बैनर प्रशासन द्वारा लगा दिया गया है।
बंधन बैंक के ब्रांच मैनेजर अमरेश्वर कुमार सिंह ने कहा कि अगले दो दिनों तक ब्रांच को जिला प्रशासन द्वारा बंद किया गया है। अंबेडकर जयंत 14 अप्रैल के बाद 15 अप्रैल से यह ब्रांच खुलेगा। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना संक्रमित स्टाफ को पहले ही छुट्टी देकर होम क्वारैंटाइन में रहने के लिए कहा गया है। पटना जिले में बंघन बैंक के अन्य सभी ब्रांच खुले है।


राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। रविवार को पटना जिले में कोरोना संक्रमितों की 1382 नये मामले मिले है। इससे पहले 1431 कोरोना संक्रमित शनिवार को मिले थे। पटना पीएमसीएच में कोरोना के 86 मरीज एडमिड है और एम्स में दस नए कोरोना संक्रमित भर्ती हुए है। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -

1 Comment

Comments are closed.