Bank Jobs 2022 : बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए, बैंक ऑफ बड़ौदा ने निकाली 159 वैकेंसी
बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, बैंक ऑफ बड़ौदा ने 159 पदों भर्तियां निकली हैं।इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर आदेवान कर सकते है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने ब्रांच रिसिवेबल मैनेजर भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा या पंजाब, बिहार, महाराष्ट्र, गोवा समते देशभर के विभिन्न राज्यों में BOBb ब्रांच के लिए मैनेरजर्स की भर्ती की जाएगी।
आपको बता दें इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 25 मार्च यानी कल से शुरू हो चुका है। इसके लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। इसके अलावा बैंकों या NBFC या वित्तीय संस्थानों और संबंधित उद्योगों के साथ एक साल का कार्य अनुभव होने के साथ 2 साल का अनुभव होना चाहिए।
वहीं आयु सीमा की बात करें तो आवेदकों की कम से कम उम्र 23 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष तक होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाएं। उसके बाद करियर सेक्शन में ‘Current Opportunities’ पर क्लिक करें। यहां अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें। यहां मांगी गई जरूरी डिटेल्स के साथ कैप्चा कोड दर्ज करके OTP जनरेट करे। डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग जरिए फीस जमा करें।अपलोड करें। आपका आवेदन जमा हो जाएगा।