कोरोना वैक्सीन के सेकंड डोज में भी पूर्वी चंपारण का बनकटवा प्रखंड फिर बना टॉपर

 कोरोना वैक्सीन के सेकंड डोज में भी पूर्वी चंपारण का बनकटवा प्रखंड फिर बना टॉपर

कोरोना वैक्सीन को लेकर बिहार में अभियान चल रहा है. कोई बचे नहीं, कोई छूटे नहीं की तर्ज पर अभियान को लगातार गति दी जा रही है. यदि किसी ने अब तक वैक्सीन नहीं ली है, उसे लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है और जिन्होंने पहला डोज ले लिया है, उसे दूसरा डोज लेने के लिए कहा जा रहा है. यहां तक कि अब इसे पल्स पोलियो अभियान की तरह हर घर दस्तक देने की योजना है.इसी बीच कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर पूर्वी चंपारण से अच्छी खबर आ रही है. कोरोना वैक्सीन के सेकंड डोज मामले में भी पूर्वी चंपारण का बनकटवा प्रखंड टॉप कर गया है. यह बिहार का पहला प्रखंड बन गया, जहां वैक्सीन की शत-प्रतिशत दूसरी डोज भी दे दी दी गई है.

यह भी पढ़े: नवजोत सिंह सिद्धू का भाई लगता है ये पाकिस्तानी?

18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को इस प्रखंड में दूसरी डोज भी दे दी गई.गौरतलब है कि बनकटवा प्रखंड की 10 पंचायतों में 100 से ज्यादा गांव हैं. यहां 18 प्लस उम्र वालों की संख्या लगभग 62 हजार है. इसी प्रखंड में मुस्लिम बहुल बीजबानी पंचायत भी है. इस पंचायत की कुल आबादी में 6600 में से मुस्लिमों की संख्या 12वव के आसपास है. ऐसे में वैक्सीनेशन को लेकर इस पंचायत में थोड़ी परेशानी थी. लेकिन जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और सिविल सोसाइटी के साथ-साथ पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों ने आपसी तालमेल के जरिए इस समस्या को सुलझाया. संपूर्ण टीकाकरण के लिए अपनाई गई रणनीति सफल रही. कैंप के अलावा डोर टू डोर टीकाकरण कार्यक्रम चलाया गया. आज रिजल्ट सबके सामने है.

संबंधित खबर -