बैंकिंग शेयरों में लौटी तेज़ी ,सेंसेक्स में 593 अंक का उछाल
वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के बीच मुख्या रूप से वित्तीय और ऑटो शेयरों में ज़ोरदार खरीददारी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में सोमवार को 593 अंकों की तेज़ी हुई |
इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 592.97 अंक या 1.59 प्रतिशत बढ़कर 37,981.63 पर बंद हुआ ,जबकी कारोबार के अंत में एनएसई निफ्टी 177.30 अंक या 1.60 प्रतिशत बढ़कर 11,227.55 पर पहुच गया |इंडसइंड बैंक में सबसे अधिक 8 प्रतिशत की तेज़ी आई|
इसके बाद बढ़त के लिहाज़ से बाद में बजाज फाइनेंस,एक्सिस बैंक, पावरग्रिड ,ओएनजीसी , आईसीआईसीआई बैंक ,सन फार्मा और एमएंडएम रहें |
दूसरी ओर एचयूएल , नेस्ले ,इनफ़ोसिस लाल निशाँ पर बंद हुए | एलकेपी सिक्योरिटीज के अनुसन्धान प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा कि तेजड़ियों द्वारा बाज़ार की कमान अपने हाथ में लेने और ऑटो तथा फार्मा शेयरों से मिले समर्थन के चलते प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुआ |
AB BIHAR NEWS”सच की तलाश,सच्ची खबर ”
संवाददाता “सुप्रिया”