ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #BanTandavNow, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा भी उतरे विरोध में
अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई तांडव वेब सीरीज पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक बड़ा वर्ग तांडव वेब सीरीज के निर्माताओं पर हिंदूफोबिया से ग्रसित का आरोप लगा रहा है। यही नहीं ट्विटर पर फिलहाल #BanTandavNow दूसरे नंबर पर ट्रेंड हो रहा है।
इस हैशटैग के साथ अब तक 87 हजार से ज्यादा ट्वीट किए जा चुके हैं। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने इस वेब सीरीज को लेकर ट्वीट किया है, ‘तांडव दलित विरोधी है और हिंदुओं के खिलाफ सांप्रदायिक घृणा से भरी हुई है। आप लोग इसके खिलाफ सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लिखें।’ यही नहीं कपिल मिश्रा ने मंत्रालय की ईमेल आईडी भी दी है।
एक यूजर ने वेब सीरीज के इस हिस्से को ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘अली अब्बास तांडव वेब सीरीज के डायरेक्टर हैं और इसमें पूरी तरह से लेफ्ट विंग के अजेंडे को आगे बढ़ाने में जुटे हैं। वह टुकड़े-टुकड़े गैंग को ग्लोरिफाई कर रहे हैं।’ इसके अलावा वेब सीरीज का एक और हिस्से पर लोग आपत्ति जता रहे हैं। यही नहीं अन्य तमाम यूजर्स ने भी इसे हिंदू फोबिया करार दिया है।
HINDI NEWS से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों के लिए हमें FACEBOOK पर LIKE
और INSTAGRAM पर FOLLOW करें|
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/165198416
INSTAGRAM-
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t08n