भोपाल में स्वास्थ्य कर्मियों पर बरसी पुलिस की गर्मी, CM शिवराज से कर रहे थे मिलने की मांग
कोरोना के भयंकर समय में जहां परिवार के लोग और रिश्ते-नातेदार एक दुसरे से दूरियां बनाकर रह रहे हैं|
ऐसे में कोरोना से संक्रमित लोगों की पहचान करने और उनका उपचार करने की ज़िम्मेदारी अपने कन्धों पर कोरोना योद्धाओं ने अर्थात स्वास्थ्य कर्मियों ने ली है| आज उन्हीं कोरोना योद्धाओं के विरोध को रोकने के लिए मध्यप्रदेश सरकार के तहत आने वाली मध्यप्रदेश पुलिस ने उन पर जमकर लाठियां बरसाई|
यह मामला भोपाल का है जब कोरोना वायरस विकराल रूप ले रहा था| तब सरकार को स्वास्थ्य कर्मियों की कमी को देखते हुए उनकी संख्या बढ़ाने की चिंता महसूस हुई| ऐसे में मध्यप्रदेश सरकार ने कई स्वास्थ्यकर्मियों को संविदा पर भर्ती किया था| इनकी संख्या 6000 से भी ज्यादा थी| इनका कार्यकाल पहले 3 माह ही था जिसे अगले 9 माह तक बढ़ाया गया|
अब इन स्वास्थ्य कर्मियों को निकाला जा रहा है, जिसका विरोध यह धरना देकर कर रहे थे| स्वास्थ्य कर्मियों की यह मांग है कि इन्हें संविदा से स्थाई किया जाए| गुरुवार को भोपाल के नीलम पार्क में धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने की मांग की| प्रदर्शन पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठियां बरसाई|
PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE
STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES
DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984136
INSTAGRAM-
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h58n