कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के रूप में मंगलवार को बसवराज बोम्मई ने ली शपथ

 कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के रूप में मंगलवार को बसवराज बोम्मई ने ली शपथ

कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के रूप में बीते दिन मंगलवार को बसवराज बोम्मई ने शपथ ग्रहण कर लिया है।जो कि पहले गृह मंत्री थे। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की विधायक दल की बैठक के बाद भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बसवराज बोम्‍मई के नाम का ऐलान किया था। बोम्मई के सीएम बनने का प्रस्ताव खुद, कार्यवाहक सीएम बीएस येडियुरप्पा ने रखा था।

जानकारी के मुताबिक, राज्य में तीन डिप्टी सीएम भी बनाए जा सकते हैं। भाजपा सूत्रों के अनुसार इन तीनों में आर.अशोक, गोविंद करजोल और बी. श्रीरामालु को डिप्‍टी सीएम का पद दिया जा सकता है। वही,अशोक, येडियुरप्पा की सरकार में राजस्व मंत्री थे। वहीं गोविंद करजोल पहले से ही डिप्टी सीएम के पद पर थे। इसके साथ ही श्रीरामलु, कर्नाटक सरकार में समाज कल्याण मंत्री थे।

आपको बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह से पहले बसवराज बोम्‍मई ने कहा, अरविंद बेलाड और मुरुगेश निरानी मेरे दोस्त और सहकर्मी हैं। हम एक टीम के तौर पर काम करेंगे। लिंगायत वोटबैंक के सवाल पर बोम्मई ने कहा- हम एक राष्ट्रीय पार्टी हैं और सभी समुदायों को एक साथ ले जाना चाहते हैं। मेरी प्राथमिकता आर्थिक और क्षेत्रीय असमानता को दूर करना है। एक बार आर्थिक असमानता दूर हो जाएगी, तो सभी मुद्दों का समाधान हो जाएगा। मैं चाहता हूं कि सभी समुदायों का विकास हो और राज्य समृद्ध हो।

संबंधित खबर -