IPL 2021 की तैयारी में BCCI की टीम पहुंची दुबई

 IPL 2021 की तैयारी में BCCI की टीम पहुंची दुबई

आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों को खेलने की तैयारी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि इसके लिए बीसीसीआई (BCCI) अधिकारियों के टीम दुबई पहुंच गई है। मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को आईपीएल 2021 के बचे 31 मैचों का खेल सितंबर से अक्टूबर के बीच यूएई में खेले जाने की बात बीसीसीआई ने बताया है। हालांकि इस बार दर्शकों को मैच देखने और मज़े लेने के लिए स्टेडियम में आने की अनुमति मिल सकती है।

Read More: रामदेव के खिलाफ डॉक्टर इस दिन मनाएंगे ब्लैक डे

उल्लेखनीय है कि स्टेडियम में आने और मैच देखने की अनुमति उन्हीं को दी जाएगी जो कोरोना के वैक्सीन लगाएं हो। जानकारी के अनुसार यह फैसला सरकार के नियमों ओर यूएई का है। इसके लिए जरूरी है कि जिन दर्शकों को मैच का लुफ़्त उठाना है तो वह अपनी वैक्सीन की डोज जल्द से जल्द लगवा लें।

Read More: साइकिल गर्ल ज्योति के पिता का कैसे हुआ निधन

यूएई के मुताबिक, आईपीएल 2021 स्टेडियम में 50% दर्शकों को आने की अनुमति दी जाएगी। बता दें कि यूएई में अधिकतर लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। मैच के लिए टीम के तैयारियों को लेकर बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली, जय शाह, वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला, अरुण धूमल दुबई पहुंच चुके हैं। वहां पर वह यूएई सरकार और अमीरात क्रिकेट बोर्ड से बात करेंगे। हालांकि अमीरात क्रिकेट बोर्ड के लिए बचे हुए 31 मैचों की मेज़बानी करना कोई बड़ी बात नहीं है। क्योंकि वह पिछले साल भी इस तरह का टूनामेंट को करवा चुका है।

संबंधित खबर -