BDC Elections: हिमाचल की सबसे बड़ी कुल्लू पंचायत समिति पर BJP ने जमाया कब्जा

 BDC Elections: हिमाचल की सबसे बड़ी कुल्लू पंचायत समिति पर BJP ने जमाया कब्जा

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की सबसे बड़े विकास खंड कुल्लू (Kullu) में भाजपा ने कब्जा किया है,

जिसमें अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर भाजपा (BJP) समर्थित प्रत्याशियों ने परचम लहराया. कुल्लू जिला में पंचायती राज चुनाव के बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए विकास खंड कुल्लू और बंजार, नग्गर में प्रक्रिया पूरी हुई, जिसमें विकास खंड कुल्लू में सवित्रा देवी और विकास खंड बंजार में लता देवी, विकास खंड नग्गर में कुंदन ठाकुर ने अध्यक्ष पद पर बाजी मारी है.

कुल्लू का हाल, किसे मिले कितने वोट

विकास खंड कुल्लू में तहसीलदार कुल्लू मित्तर देव की अध्यक्ष में चुनाव प्रक्रिया पूरी की, जिसमें बीडीओ कुल्लू जयवंती ठाकुर भी मौजूद रही है. विकास खंड कुल्लू में 33 बीडीसी सदस्यों ने अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनाव में भाग लिया. अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के लिए वोटिंग हुई. अध्यक्ष पद के लिए सवित्रा देवी और संतोषी ठाकुर ने नामाकंन पत्र भरा. उपाध्यक्ष पद के लिए यशपाल डढबाल और प्रवीण ठाकुर  मैदान में उतरे. 33 बीडीसी सदस्य ने अध्यक्ष उपाध्यक्ष के मतदान में भाग लिया और अध्यक्ष की मतगणना के बाद सवित्रा देवी को 22 वोट पड़े जबकि संतोषी ठाकुर को 11वोट पड़े, अध्यक्ष पद पर सवित्रा देवी का निर्वाचित किया. उपाध्यक्ष पद के मतगणना में यशपाल डढबाल को 18 वोट पड़े और प्रवीण ठाकुर को 15 वोट पड़े और यशपाल उपाध्यक्ष बने.

संबंधित खबर -