रोहतास में BDO को विदाई में मिला चांदी का मुकुट
अकसर आपने सुना होगा कि बिहार में सरकारी नौकरी का बड़ा क्रेज है. क्यों है? ये आज की ये खबर देखने के बाद आपको अंदाजा लग जाएगा. सरकारी बाबुओ में भ्रष्टाचार के बावजूद जो अधिकारी या अफसर जनता के दिलों में उतर जाते हैं , जनता उन्हें अपना भगवान बना देती है. फिर जो प्यार मिलता है, जो सम्मान मिलता है वह दुनिए के किसी भी दौलत से कम पड़ जाता. रोहतास के संझौली में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन के साथ भी जनता ने कुछ ऐसा ही किया है.
BDO कुमुद रंजन का संझौली से मदनपुर औरंगाबाद स्थानांतरण होने के बाद , प्रखंड कर्मियों ने उल्लेखिये भेंट और प्रेम से नवाजा. प्रखंड कार्यालय परिसर में धूमधाम से रविवार को विदाई समारोह आयोजित कर अपने अधिकारी को विदा किया। विदाई समारोह में स्वागत के रूप में जनप्रतिनिधि और कर्मी घोड़ा और गाजे-बाजे के साथ अधिकारी का विदाई करते हुए देखे गए. यह सब देख कर पदाधिकारी साहब अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे थे।
हर्ष का माहौल तो तब और चांदी चांदी हो गया जब विदाई समारोह के अवसर पर जनप्रतिनिधियों व कर्मियों ने चांदी का मुकुट पहनाकर एवं अंग वस्त्र व फूल का गुलदस्ता सहित कई सामान देकर अपनी आत्मीयता का परिचय दिया। कर्मियों ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजन 19 जून दो हजार अट्ठारह से 17 जुलाई 2021 तक अपनी सेवा दी है। पदाधिकारी जब तक संझौली में रहे तब तक कर्मियों व आम लोगों के साथ अपना मधुर संबंध बनाते हुए , विकास कार्यों को बेहतर ढंग से निभाने का हर संभव कोशिश किया।
इनकी कार्य की सराहना जितनी भी की जाए कम होगी। उक्त अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि रविंद्र सिंह , सुभाष चंद्र , विद्यासागर पासवान , मिथिलेश सिंह , प्रमुख मनोज सिंह , उपप्रमुख डाक्टर मधु उपाध्याय , संतोष कुमार , पैक्स अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह , सीओ विनय शंकर पंडा , अनिल सिंह , सुनील कुमार , श्री भगवान सिंह , रमाशंकर शर्मा सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि व कर्मी उपस्थित थे।