बिहार में कंपकपाती ठंड के लिए हो जाएं तैयार, 28 दिसंबर से आंशिक बारिश के आसार
मौसम विभाग ने क्रिसमस के बाद मौसम के हाल के बारे में जानकारी दी है. विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में देश के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है.देश में पश्चिमी विक्षोभ के दस्तक देने से आगामी 28 से 30 दिसंबर तक प्रदेश में बारिश के आसार है. वहीं राज्य में फिलहाल पुरवइया बह रही है. इससे बंगाल की खाड़ी से काफी नमी आ रही है.
पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के विज्ञानी संजय कुमार का कहना है कि राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ ने दस्तक दे दी है.वहीं दूसरा विक्षोभ भी एक-दो दिनों में दस्तक देगा. उसका प्रभाव 28 से 30 दिसंबर के बीच राज्य पर पड़ सकता है. विक्षोभ के कारण प्रदेश में बारिश के आसार बन सकते हैं. फिर 31 दिसंबर के बाद आकाश साफ हो जाएगा.विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड के दिनों में बारिश होना एक सामान्य प्रक्रिया है. जाड़े के दिनों में अक्सर पश्चिमी विक्षोभ के कारण ही प्रदेश में बारिश होती है.