भारतीय खिलाड़ियों द्वारा रेस्तरां में किए गए ऑर्डर के बिल में दिखा बीफ,रोहित शर्मा हुए ट्रोल

 भारतीय खिलाड़ियों द्वारा रेस्तरां में किए गए ऑर्डर के बिल में दिखा बीफ,रोहित शर्मा हुए ट्रोल

मेलबर्न में रोहित शर्मा समेत पांच खिलाड़ियों द्वारा रेस्तरां में बैठकर किए गए लंच को लेकर बवाल मच गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसको लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं और पांचों प्लेयरों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।

Rohit Sharma, 4 Others In Isolation As BCCI And Cricket Australia Probe  Possible Protocol Breach | Cricket News

बीसीसीआई ने साफ किया है कि वह अपने खिलाड़ियों का पूरा समर्थन करेगी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर साजिश करने का आरोप लगाया है। इसी बीच, मामले में नई चीज सामने आ रही है। ट्विटर पर रेस्तरां का वो बिल वायरल हो रहा है, जिसमें बीफ का ऑर्डर भी दिख रहा है। तमाम क्रिकेट फैन्स इसको लेकर रोहित शर्मा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

Rohit Sharma replaces Pujara as vice-captain of Indian Test team | Deccan  Herald


आपको बता दें कि भारत की टीम तीसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए जल्द ही सिडनी रवाना होगी। टीम इंडिया ने मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया था।

Rohit Sharma clears fitness test at NCA, to leave for Australia on Dec 14 -  The Economic Times

विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा था। रहाणे ने दूसरे टेस्ट में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 112 रनों की पारी खेली थी, जबकि गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी। इससे पहले, एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलया ने भारत को डे-नाइट टेस्ट में 8 विकेट से हराया था।
PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE
STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES
DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984136
INSTAGRAM-
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h58n

संबंधित खबर -