कांग्रेस में शामिल होने से पहले CPI कार्यालय में लगा अपना A.C भी निकलकर ले गए कन्हैया कुमार, पार्टी ने दी प्रतिक्रिया

 कांग्रेस में शामिल होने से पहले CPI कार्यालय में लगा अपना A.C भी निकलकर ले गए कन्हैया कुमार, पार्टी ने दी प्रतिक्रिया

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने सीपीआई का दामन छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने से पहले सीपीआई के बिहार कार्यालय से एयरकंडीशनर (A.C) भी निकालकर ले गए। यह एयरकंडीशनर पटना में सीपीआई के लंगर टोली के अजय भवन स्थित राज्य कार्यालय के एक कमरे में लगा था।

मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि कन्हैया ने इसे दो महीने पहले ही निकाल लिया था। उनका पार्टी में तब यह कदम काफी चर्चा में रहा था। यह भी कयास लगने लगा था कि कन्हैया कुमार ने शायद कोई बड़ा निर्णय ले लिया है।

वहीं, इस बाबत CPI के प्रदेश सचिव रामनरेश पांडेय ने बताया कि कन्हैया ने अपने व अपने समर्थकों के लिए कार्यालय के अपने कमरे में एसी लगवाया था। बाद में उन्होंने कहा कि वे अपना कमरा दूसरे स्थान पर ले जा रहे हैं, इसलिए एसी ले जाना चाहते हैं। चूंकि उन्होंने ही एसी लगवाया था, उन्हीं की संपत्ति थी, ऐसे में उसे ले जाने में कोई परेशानी नहीं थी।

संबंधित खबर -