दिल्ली चुनाव में जीत से पहले बिहार में क्रेडिट के लिए मची होड़, JDU ने किया दावा

 दिल्ली चुनाव में जीत से पहले बिहार में क्रेडिट के लिए मची होड़, JDU ने किया दावा

दिल्ली में विधानसभा का चुनाव हो चुका है और अब नतीजा आना है । रिजल्ट से पहले ही एनडीए में जीत का क्रेडिट लेने के लिए होड़ मच गई है । जेडीयू की नजर में एनडीए की जीत का एक बड़ा कारण नीतीश कुमार होंगे । बीते दिन शुक्रवार को जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने यह दावा किया है ।

अभिषेक झा ने कहा कि दिल्ली में जेडीयू ने एनडीए के मजबूत घटक दल के रूप में भले एक सीट पर चुनाव लड़ा लेकिन नीतीश कुमार के व्यक्तित्व कार्यशैली का जो प्रभाव है वह दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचल समेत देश के सभी लोगों पर पड़ता है । पूर्वांचल के लोगों ने अपनी सहमति, अपना समर्थन नीतीश कुमार की विचारधारा के साथ दिया । मजबूती से एनडीए को वोट किया । हम लोग पूरी तरह से आशान्वित हैं कि एग्जिट पोल में जितनी सीटें एनडीए को दिखाई जा रही हैं उससे ज्यादा सीटें एनडीए को आएंगी ।

आगे अभिषेक झा ने कहा कि हम लोग चुनाव प्रचार में दिल्ली में थे तब ही जनता का मूड केजरीवाल के खिलाफ और एनडीए के पक्ष में था । बता दें दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं । एनडीए में 68 सीटों पर बीजेपी जबकि जेडीयू और लोजपा रामविलास को एक-एक सीट दी गई थी । पांच फरवरी को वोटिंग हुई थी । आठ फरवरी को नतीजे आएंगे । दिल्ली में करीब 24 फीसद पूर्वांचल वोटर हैं जो सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं । जेडीयू की नजर में नीतीश के कारण पूर्वांचल के लोगों ने बड़ी संख्या में एनडीए को वोट किया है इसलिए एनडीए की बड़ी जीत होने जा रही है।

संबंधित खबर -