आईएमए की बंगाल इकाई ने बाबा रामदेव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
बाबा रामदेव की एलोपैथ पर की गई कथित टिप्पणी को लेकर आईएमए की बंगाल इकाई ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि कोरोना से डॉक्टरों सहित कई लोगों की मौत हो गई क्योंकि बीमारी का ईलाज आधुनिक दवाएं नही कर सकती है। पष्चिम बंगाल कोलकाता में भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) द्वारा सिंधी थाने में बाबा रामदेव के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी है।
बाबा रामदेव पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने कोरोना महामारी के दरम्यान् भ्रामक व झूठी खबर देकर जनता के बीच भ्रम पैदा करने का काम किया है।
दर्ज शिकायत में आईएमए ने बताया, बाबा रामदेव द्वारा कहा गया है कि कोरोना मरीज आधुनिक चिकित्सा पद्धति की वजह से अधिक पीड़ित है और मर रहे हैं। आधुनिक दवाए कोरोना का इलाज नहीं कर सकती है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के उपरांत भी दस हजार से अधिक डॉक्टरों की मौत हो चुकी है जो कि बिल्कुल गलत है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियों में बाबा रामदेव एलोपैथक चिकित्सा पद्धति को लेकर टिप्पणियां कर रहे हैं। जिसमें उन्होंने कहा है कि कोरोना के एलापैथिक दवाएं लेने की वजह से लाखों लोग मर गए। कोविड वायरस हेतु उपयोग किए जाने वाले दवाओं पर उन्होंने सवाल खड़े किए है। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।