Bettiah Bus Accident: बेतिया में बारातियों से भरी बस पलटी, एक की मौत, 50 से 55 लोग घायल
बेतिया में आज मंगलवार की सुबह बारातियों से भरी एक बस पलट गई I इस हादसे में 50 से 55 लोगों के घायल होने कि सूचना मिली है I यह बस कही जा रही है I बस में सवार एक बाराती की मौत भी हो गई I मृतक की उम्र 18 साल के आसपास बताया जा रहा है I उसकी पहचान ओमप्रकाश के रूप में की गई है I घटना जिले के साठी थाना क्षेत्र के पकड़ीहार मोड़ के पास की है I
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नेपाल के झखरा निवासी बृजेश साह के बेटे की बारात साठी थाना क्षेत्र के परसौना गांव में नारद साह के यहां आई थी I सोमवार की शाम बारात आई I आज मंगलवार की सुबह लौटने के दौरान बस पकडीहार मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई I एक जख्मी शख्स ने बताया कि बस में करीब 50 से 55 लोग सवार थे I सभी को चोट आई है I किसी का हाथ टूट गया है तो किसी को टांका लगाना पड़ा है I
वही बस में सवार बारातियों ने बताया कि गाड़ी का ड्राइवर नशे में धुत था I नसे की हालत में गाड़ी चला रहा था I जिसके कारण बस पलट गई I इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर साठी थाना की पुलिस पहुंची I सभी घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए बेतिया सरकारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया है I वहीं एक युवक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बेतिया सरकारी मेडिकल हॉस्पिटल भेजा I घटना के बाद बस के नीचे कई लोग दब गए थे जिन्हें निकाला गया I घायलों के बारे में बताया जा रहा है कि कुछ उसके गांव के ही हैं तो कुछ आसपास के हैं I घटना की सूचना लोगों ने 112 पर दी थी I कुछ लोगों को हल्की चोट थी तो उन्हें प्राथमिक उपचार कर छोड़ दिया गया है I