भागलपुर : कोरोना के बाद, इंटर्नशिप करने जाएंगे ट्रिपल आईटी के छात्र
कोरोना महामारी के बाद भागलपुर ट्रिपल आईटी के छात्र इंटर्नशिप करने के लिए विदेश जाएंगे। इसके लिए ट्रिपल आईटी विभिन्न विदेशी संस्थानों के साथ समझौता कर रहा है। ताकि यहां के छात्रों को विदेशी कंपनियों में 6 से 12 माह तक का इंटर्नशिप कराया जा सके। बताया जा रहा है कि इसके लिए ट्रिपल आईटी विदेशी विश्वविद्यालय सहित संस्थानों की सहायता लेगा। इसको लेकर छात्रों को भी संस्थान द्वारा संदेश भेजा जा रहा है।
वही,निदेशक प्रो. अरविंद चौबे ने कहा कोरोना खत्म होने के बाद ही इस प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। इसके लिए सीनेट और बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की भी अनुमति लेनी पड़ेगी। तभी बीटेक या एमटेक कर रहे छात्रों को भेजना संभव हो पाएगा। इसके साथ ही आपको बता दें ट्रिपल आईटी पीएचडी के एक छात्र को यूनिवर्सिटी ऑफ नॉटिंघम भेजने की तैयारी में है। जहां पर छात्र मेकाटॉनिक्स विषय में शोध कार्यों में शामिल हो सके। इसे लेकर भी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
जानकारी के मुताबिक, फरवरी 2022 में छात्र चले जाएंगे। रजिस्ट्रार डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि इसके लिए यूनिवर्सिटी ऑफ नॉटिंघम, ऑल्टो यूनिवर्सिटी, कर्टिन यूनिवर्सिटी मलेशिया, आई हब दिव्यसंपर्क आईआईटी रुड़की, विटी फाउंडेशन से समझौता किया गया है। निदेशक ने कहा छात्रों को दो साल भागलपुर ट्रिपल आईटी और दो साल विदेश के कॉलेजों में नामांकन का मौका दिया जा रहा है। जो छात्र इच्छुक होंगे, उन्हें इसका मौका दिलाया जाएगा।