Bhagalpur Blast : भागलपुर बम धमाके में अब तक 15 लोगों की मौत, ATS ने शुरू की जांच
भागलपुर जिले के तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक के एक घर में हुए धमाके में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है। 15वीं मौत आयशा मंसूर के रूप में हुई है। जो धमाके में घायल हो गई थी। इलाज के दौरान आज शनिवार की शाम दम उसने तोड़ दिया। गंभीर अवस्था में सिलीगुड़ी के एक अस्पताल में आयशा का इलाज चल रहा था। स्नातक की छात्रा आयशा दुकानदार मो. मंसूर की बेटी थी।
वहीं, काजवलीचक में हुए धमाके की जांच ATS ने शुरू कर दी है। पटना से 5 सदस्यीय टीम शुक्रवार की देर रात भागलपुर पहुंच गई थी। रात में थाने में पुलिस से जानकारी जुटाई गई। शनिवार की सुबह टीम जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने जमींदोज हुए मकान के मलबे को बारीकी से देखा और वहां मौजूद लोगों से बात की। लगभग तीन घंटे की जांच के बाद टीम चली गई।
आपको बता दें मलबा पूरी तरह से हटाने के बाद कल यानी रविवार को फिर से जांच के लिए आने की बात टीम के पदाधिकारियों ने कही। टीम का नेतृत्व कर रहे पदधिकारी निरंजन कुमार ने फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार किया है। उन्होंने सिर्फ इतना बताया कि जांच कर रिपोर्ट विभाग को सौंप दी जायेगी। इसके अलावा SSP बाबू राम ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी और जांच को एसआईटी का गठन किया गया है।