भागलपुर : बैंक से रूपयों की निकासी नहीं होने से परेशान परिजनों ने, वृद्ध के शव को शाखा के सामने रखकर किया हंगामा

बिहार के भागलपुर जिले में बैंक से रूपयों की निकासी नहीं होने से परेशान परिजनों ने जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि बीते दिन बुधवार को दोपहर में बैंक ऑफ बड़ौदा की मथुरापुर शाखा के सामने वृद्ध का शव रखकर परिजनों ने हंगामा किया। साथ ही हंगामे के दौरान उग्र ग्रामीणों और बैंक मैनेजर के बीच हाथपाई भी हो गई। शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार ने नाथनगर थाने में लिखित शिकायत की है।बता दें कि शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार ने लिखित शिकायत में बयान दिया है कि ग्रामीणों व परिजनों ने बैंक में जबरन घुसकर शव लेकर हंगामा किया। इतना ही नहीं शाखा प्रबंधक को बाहर ले जाकर हाथापाई भी की। आवेदन में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने की मांग की गई है।
वही, परिजनों का आरोप है कि गोसाईंदासपुर पंचायत की मथुरापुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के खाताधारक गणेश मंडल की तबीयत दो साल से खराब थी। मंगलवार सुबह तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी दौरान इलाज के लिए पैसे की जरूरत होने पर गणेश के पुत्र पप्पू मंडल ने पिता से निकासी फॉर्म पर अंगूठे का निशान लगवाकर पैसा निकालने बैंक पहुंच गया। वहां बैंक प्रबंधन ने राशि देने से मना कर दिया।
बेटे का कहना है कि उन्होंने बैंक प्रबंधन से काफी अनुरोध की और पिता की हालत भी बताई। उसके बाद भी पैसा नही दिया गया। इस बीच, इलाजरत वृद्ध की अस्पताल में मौत हो गई। बुधवार सुबह 11 बजे जब शवयात्रा को लेकर परिजन घर से निकले तो बैंक के नजदीक पहुंचकर उन्होंने दाह संस्कार के लिए बैंक मैनेजर से पैसे खाते से निकालकर देने को कहा। इस बीच भी पैसा नहीं दिया।
राशि नहीं मिलने से नाराज ग्रामीण व परिजन उग्र हो गए और शव को बैंक के बाहर रखकर नारेबाजी करने लगे। कहा जा रहा है कि ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए प्रबंधक ने उसके निकासी फॉर्म पर 50 हजार रुपए निर्गत कर परिजन को दे दिए। वृद्ध के खाते में कुल 53 हजार रुपये होने की बात कही जा रही है। इसके बाद मृतक का सुल्तानगंज गंगा घाट पर अंतिम संस्कार हो पाया।