भागलपुर : रोजगार को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा विभाग स्कूलों में शुरू करेगा व्यावसायिक कोर्स

 भागलपुर :  रोजगार को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा विभाग   स्कूलों में शुरू करेगा व्यावसायिक कोर्स

बिहार में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा विभाग ने 33 जिलों में चयनित एक-एक विद्यालयों में इस बार से 9वीं में व्यावसायिक कोर्स शुरू करेगा। राज्य में पहली बार इस तरह का प्रयास किया जा रहा है। भागलपुर में इसके लिए नाथनगर स्थित एसएस बालिका हाईस्कूल को चयनित किया गया है।

जानकारी के अनुसार इस कोर्स के आधार पर कुल 25 छात्राओं का दो कोर्स में नामांकन भी ले लिया गया है। ब्यूटी एंड वेल्नेस में 15 और रीटेल मैनेजमेंट में 10 छात्राओं का नामांकन लिया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा पोर्टल खोले जाने के बाद इन विषयों के लिए इन छात्राओं का रजिस्ट्रेशन कराया जायेगा। प्रखंडों से भी पहले दो स्कूल और फिर प्रत्येक प्रखंड से दो-दो स्कूलों का नाम मुख्यालय भेजा गया है ताकि बच्चे इस तरह की पढ़ाई कर सकें।

आपको बता दें बिहार में 9वीं में पांच विषयों ब्यूटी एंड वेलनेस, रीटेल मैनेजमेंट, ऑटोमोबाइल, सिक्योरिटी और टूरिज्म के रूप में यह कोर्स शुरू किया जायेगा। एसएस बालिका स्कूल में इसके लिए दो कोर्स ब्यूटी एंड वेलनेस, रीटेल मैनेजमेंट का चयन किया गया है। इसके लिए इस स्कूल में एक निजी एजेंसी के माध्यम से दो लेबोरेटरी भी तैयार कर लिया गया है।व्यावसायिक शिक्षा के चयनित ट्रेडों की पढ़ाई NSDC के मार्गदर्शन में राज्यस्तरीय चयन समिति द्वारा चयनित वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोवाइडर (VTP) द्वारा किया जायेगा।

संबंधित खबर -