महाभारत में भीम के रोल निभाने वाले भीम का हार्ट अटैक से निधन, लंबे समय से थे बीमार

 महाभारत में भीम के रोल निभाने वाले भीम का  हार्ट अटैक से निधन, लंबे समय से थे बीमार

महाभारत में भीम का रोल निभाने वाले प्रवीण कुमार सोबती का निधन हो गया। वे प्रवीण 76 साल के थे। काफी लंबे समय से वे बीमार चल रहे थे। पीठ की समस्या ने उन्हें बहुत ही ज्यादा परेशान कर रखा था। कुछ महीने पहले ही प्रवीण कुमार सोबती का ऑपरेशन भी हुआ था, लेकिन वो चलने फिरने में असमर्थ थे। वैसे प्रवीण कुमार सोबती पंजाब के तरणतारण के मूल निवासी थे। B R चोपड़ा की महाभारत में वे भीम की भूमिका निभाए थे। 76 की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

आपकी बता दें, प्रवीण कुमार सोबती की इकलौती बेटी निपुणिका ने एबीपी न्यूज़ से बताया, “पापा की मौत कल रात 9.30 बजे हार्ट अटैक आने से हुई। वे पिछले कुछ सालों से काफी बीमार चल रहे थे। कल रात अचानक से उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। उनका ऑक्सीजन लेवल भी काफी गिर गया था। हार्ट अटैक आने के बाद हमने डॉक्टर को कॉल कर एम्बुलेंस को घर पर बुलाया, मगर डॉक्टर के घर पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।”

जानकारी के लिए बता दें प्रवीण कुमार सोबती B R चोपड़ा की ‘महाभारत’ में भीम की भूमिका निभाकर सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली थी। प्रवीण कुमार सोबती को उनकी लंबी कदकाठी 6.6 इंच के लिए जाना जाता था। यही वजह थी कि उन्हें ज्यादातर फिल्मों में गुंडे और बॉडीगार्ड्स के रोल मिला करते थे। लंबी कद-काठी के चलते ही उन्हें ‘महाभारत’ में भीम का रोल ऑफर किया गया। उन्होंने 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। अभिनय की दुनिया में आने से पहले वे हैमर और डिस्कस थ्रो एथलीट थे।

संबंधित खबर -