भोजपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना कर तहत 30,547 लाभुकों के खाते में भेजी गई पहली किस्त
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत बिहार के भोजपुर जिले में 36 हजार 487 लोगों का आवास बनाने का लक्ष्य चालू वित्तीय वर्ष में निर्धारित किया गया है। लक्ष्य के विरुद्ध 34 हजार 770 लाभुकों को आवास निर्माण की स्वीकृति दी की गई है। अब तक स्वीकृति लाभुकों में से 30 हजार 547 लाभुकों के खाते में प्रथम किस्त की राशि भेज दी गई है।
इसके साथ ही 2 हजार 410 लाभुकों को द्वितीय किस्त की राशि का भुगतान कर दिया गया है। योजना के तहत संपन्न एवं जमीन वाले स्वामी अर्थात अपात्र परिवार का चयन करने के आरोप में दोषी करीब एक दर्जन आवास सहायकों पर कार्रवाई हुई है। वहीं दूसरी ओर लापरवाही बरतने के आरोप में करीब आधा दर्जन BDO से भी स्पष्ट पूछा गया है।
आपको बता दें ग्रामीण विकास विभाग ने जिले के आवास लाभार्थियों को 31 जुलाई तक आवास का निर्माण कार्यएक पूर्ण कर लेने का लक्ष्य निर्धारित किया है। साथ ही इसकी साप्ताहिक समीक्षा करने का आदेश DDC को जारी किया है। ग्राम विकास विभाग के निर्देश के आलोक में DDC ने जिले के सभी BDO को ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के निर्माण कार्यों की सतत निगरानी करने का निर्देश जारी किया है।