भोजपुरी गायक और अभिनेता रितेश पांडेय ने तेजस्वी यादव से की फिल्म सिटी की मांग, कहा – आपसे बहुत उम्मीद

 भोजपुरी गायक और अभिनेता रितेश पांडेय ने तेजस्वी यादव से की फिल्म सिटी की मांग, कहा – आपसे बहुत उम्मीद

भोजपुरी फिल्म और गानों को अब पूरे देश में पसंद किया जा रहा है I बिहार में भोजपुरी इंडस्ट्री के कलाकार बराबर फिल्म सिटी की मांग करते रहे हैं I वहीं, अब भोजपुरी गायक और अभिनेता रितेश पांडेय भी फिल्म सिटी की मांग की है I उन्होंने ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से फिल्म सिटी की मांग करते हुए कहा आपसे बहुत उम्मीद है I सरकार को भोजपुरी इंडस्ट्री के तरफ ध्यान देना चाहिए I

इसकेआगे रितेश पांडेय ने कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री में आपार संभावनाएं हैं, ये बहुत तेजी से बढ़ने वाला क्षेत्र है I इसको लेकर सरकार को योजना बनानी चाहिए I फिल्म शूटिंग के लिए उत्तर प्रदेश और झारखंड सरकार सब्सिडी देती है I लंदन में भी फिल्म शूटिंग के लिए सब्सिडी मिल रहा है, लेकिन बिहार में ही शूटिंग के लिए सब्सिडी नहीं दी जाती है I बिहार में वैसा माहौल तैयार नहीं किया जा रहा है I

आपको बता दें उन्होंने कहा – बिहार में फिल्म सिटी के लिए बहुत जगह है I सरकार के पास कई योजनाएं भी हैं I फिल्म सिटी के बन जाने से बिहार के युवा प्रतिभाओं को मौका मिलेगा I जानकारी के लिए बता दें रविवार को रितेश पांडे और अनीशा पांडे अपनी नई एल्बम ‘पतरी कमरिया’ की लॉन्चिंग को लेकर पटना पहुंचे थे I इस दौरान उन्होंने ये बातें कही I वही कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कला, संस्कृति और युवा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी I इस दौरान उन्होंने कहा था कि राज्य में फिल्म निर्माण के प्रोत्साहन के लिए भी कई कदम उठाए गए हैं I राजगीर में फिल्म सिटी का निर्माण कराया जा रहा हैI

संबंधित खबर -