भोपाल के ऐशबाग स्टेडियम में गिरा छज्जा, बाल-बाल बचे कई खिलाड़ी

 भोपाल के ऐशबाग स्टेडियम में गिरा छज्जा, बाल-बाल बचे कई खिलाड़ी

भोपाल के ऐशबाग स्टेडियम के मुख्य गेट के पोर्च के सामने वाले हिस्से का छज्जा गुरुवार सुबह गिर गया। उस दौरान खिलाड़ी अभ्यास के लिए मैदान में जा रहे थे। हालांकि वे बाल-बाल बच गएं, लेकिन स्टेडियम की हालत को देखते हुए यहां पर कभी भी कोई हादसा हो सकता है। गुरुवार को सुबह-सुबह अचानक स्टेडियम के एक हिस्से का छज्जा गिर गया। इसके बाद लोग जमा हो गए। अच्छी बात रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। खिलाड़ी ने बताया कि यहां पर खिलाड़ी अभी भी अभ्यास करते हैं। इसमें छोटे-छोटे बच्चों की संख्या ज्यादा होती है। भविष्य में कोई दुर्घटना घटित ना हो इसके लिए जर्जर हो चुके ऐशबाग स्टेडियम की मरम्मत की जरूरत है।

भोपाल हॉकी एसोसिएशन इस स्टेडियम की देखभाल कराता आ रहा था, लेकिन आपसी विवादों के कारण स्टेडियम की हालत जर्जर होती जा रही है और टूनार्मेंट के आयोजनों पर भी इसका असर पड़ रहा है। वर्ष 2002 के बाद स्टेडियम की देख-रेख न होने की वजह से यह खराब हो गया था और टूनार्मेंट भी रद्द कर दिया गया था। वर्ष 2009 में खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने भोपाल हॉकी एसोसिएशन की सहमति से स्टेडियम में करोड़ों रुपए खर्च कर एस्ट्रो टर्फ बिछाई और टूनार्मेंट की एक बार फिर शुरूआत हुई।

संबंधित खबर -