विश्व साईकिल दिवाद पर आज बिहार में साईकिल रैली का आयोजन, जानें के महत्व

 विश्व साईकिल दिवाद पर आज बिहार में  साईकिल रैली का आयोजन, जानें के महत्व

पटना : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज 3 जून को विश्व साईकिल दिवस पर राज्य स्तरीय साईकिल रैली का आयोजन किया गया है। आज शुक्रवार की सुबह साढ़े छह बजे से साईकिल के महत्व से लोगों को रूबरू कराने के लिए रैली निकाली जाएगी। युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केंद्र संगठन की ओर से रैली निकाली जाएगी।

केंद्र के जिला युवा अधिकारी पामिर सिंह ने बताया कि रैली का उद्देश्य लोगों को साईकिल की महत्व से जागरूक कराना है। साईकिल को अपनाते हुए पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के संग स्वच्छ, सुंदर व स्वस्थ भारत के निर्माण में साईकिल रैली हो रही है।

आपको बता दें रैली का रूट फ्रेजर रोड के युवा आवास से होते जेपी गोलंबर, टीएन बनर्जीमार्ग, बुद्धमार्ग, गोलघर, डीएम आवास, करगिल चौक, रामगुलाम चौक होते पुन: युवा आवास में समापन होगा। रैली के संयोजक पवन कुमार ने बताया कि इसमें राजधानी के सैकड़ों लोगों का जुटान होगाI

संबंधित खबर -