हाजीपुर में बड़ा हादसा, वेल्डिंग के दौरान पेट्रोल टैंकर फटाने से 3 लोगों की मौत, कई घायल

 हाजीपुर में बड़ा हादसा, वेल्डिंग के दौरान पेट्रोल टैंकर फटाने से 3 लोगों की मौत, कई घायल

बिहार के मुजफ्फरपुर-हाजीपुर NH-22 पर आज बुधवार की सुबह एक खाली पेट्रोल टैंकर में वेल्डिंग के दौरान ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में ,3 लोगों की मौत हो गई । वही कई लोग घायल हो गए। यह कटरमाला चौक की घटना है। ब्लास्ट से हुई तेज आवाज के बाद आसपास के लोग जुट गए। ब्लास्ट के बाद पेट्रोल टैंकर का पिछला हिस्सा फटकर सड़क पर गिर गया जिसकी चपेट में कुछ लोग आ गए।

आपको बता दें मरने वाले लोगों का चेहरा बुरी तरह से जख्मी हो गया है। मृतकों में ड्राइवर, खलासी और एक गैस वेल्डिंग करने वाला मिस्त्री बताया जा रहा है। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि वेल्डिंग कराने के लिए मुजफ्फरपुर की तरफ से पेट्रोल टैंकर वाली गाड़ी आई थी। इसी दौरान जोर से ब्लास्ट हो गया। इसमें 3 लोगों की मौत हुई है। कई लोग घायल भी हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक घायलों के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चला है। इधर, पेट्रोल टैंकर में ब्लास्ट के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया। इसके चलते मुजफ्फरपुर और हाजीपुर नेशनल हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची। लोगों को समझाने के साथ आगे जांच में जुटी है।

संबंधित खबर -