रामनवमी पर बड़ा हादसा, गंगा नदी में डूबने से तीन लोगों कि मौत, CM नीतीश कुमार ने जताया शोक

 रामनवमी पर बड़ा हादसा, गंगा नदी में डूबने से तीन लोगों कि मौत, CM नीतीश कुमार ने जताया शोक

पटना जिले के मोकामा थाना क्षेत्र के मेकरा में रामनवमी के दिन गंगा नदी में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई I इस घटना पर CM मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुख और संवेदना व्यक्त की है I उन्होंने इस घटना को दुखद बताया है I मुख्यमंत्री ने उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की I वहीं, मुख्यमंत्री ने सभी मृतकों के निकटतम परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि अविलम्ब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है I

घटना के संबंध मिली जानकारी के अनुसार मोकामा प्रखंड के मेकरा गांव से 5 दोस्त गंगा नदी में स्नान करने गए थे I इस दौरान बड़ा हादसा हो गया I गंगा स्नान करने गए पांच दोस्त डूब गए लेकिन इस हादसे में डूबने से 3 युवकों की मौत हो गई, जबकि दो युवकों को बचा लिया गया I इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई I ग्रामीणों के सहयोग से दो युवकों को बचा लिया गया I

फ़िलहाल तीनों युवकों की पहचान कर ली गई है I मृतकों कि पहचान श्याम कुमार, शिवम कुमार और आयुष कुमार के रूप में की गई है I तीनों का शव बरामद कर लिया गया है I इस घटना की जानकारी सबसे पहले स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी I जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया I इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है I

संबंधित खबर -