नीट पेपर लीक मामले में CBI की बड़ी कार्यवाई, पटना AIIMS के 3 डॉक्टरों से कर रही पूछताछ जारी

 नीट पेपर लीक मामले में CBI की बड़ी कार्यवाई, पटना AIIMS के 3 डॉक्टरों से कर रही पूछताछ जारी

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की टीम ने बड़ी करवाई की है I बुधवार की रात पटना एम्स (AIIMS) के तीन डॉक्टरों को सीबीआई (CBI) टीम हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है I तीनों 2021 बैच के स्टूडेंट बताये जा रहे हैं I आधिकारिक सूत्रों से खबर है कि तीनों के रूम को भी सीबीआई ने सील कर दिया है और तीनों के लैपटॉप और मोबाइल भी जब्त कर सीबीआई अपने साथ ले गई है I

बताया जा रहा है कि सीबीआई को शक है कि परीक्षा माफियाओं ने इन लोगों से पेपर सॉल्व करवाया था I इसके बाद अभ्यर्थियों को रटने के लिए दिया था I इससे पहले सीबीआई ने इस मामले में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के ट्रक से पेपर चुराने वाले इंजीनियर को पटना से गिरफ्तार किया था I साथ में पुलिस ने उसके एक अन्य साथी को भी पकड़ा था I गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी की पहचान पंकज कुमार और राजू सिंह के रूप में हुई है I

आपको बता दें नीट पेपर लीक मामले में आज यानी गुरुवार को सुनवाई होनी है I इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच सुनवाई कर रही है I माना जा रहा है कि तीनों जजों की बेंच आज इस मामले में अपना फैसला सुना सकती है I मालूम हो कि इस महीने की शुरुआत में सीबीआई ने मुख्य आरोपी राकेश रंजन उर्फ ​​रॉकी को बिहार के नालंदा से गिरफ्तार किया था, माना जा रहा है कि राकेश रंजन नीट पेपर लीक मामले में मुख्य भूमिका में है I 

संबंधित खबर -