CBSE पाठ्यक्रम में बड़ा बदलाव,शिक्षा मंत्री ने जताई आपत्ति, कही ये बात ..
सीबीएसई ने पाठ्यक्रम में बड़ा बदलाव किया है। बोर्ड ने कक्षा 11 और 12 के इतिहास एवं राजनीति विज्ञान पाठ्यक्रम से गुटनिरपेक्ष आंदोलन, शीतयुद्ध के दौर, अफ्रीकी-एशियाई क्षेत्रों में इस्लामी साम्राज्य के उदय, मुगल दरबारों के इतिहास और औद्योगिक क्रांति से संबंधित अध्याय हटा दिए हैं। बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने आपत्ति जताई हैI
इसके अलावा कक्षा 10 के पाठ्यक्रम में भी बदलाव किया गया है I इसमें ‘खाद्य सुरक्षा’ से संबंधित अध्याय से ‘कृषि पर वैश्वीकरण का प्रभाव’ विषय को हटा दिया गया है। बिहार में अब इस मुद्दे को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। सूबे के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि पाठ्यक्रम में जो बदलाव किया गया है उसका कोई औचित्य नहीं है।
आपको बता दें आज सोमवार को पत्रकारों के साथ बाचतीत के दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि भारत के इतिहास का मुगल शासन काल अविभाज्य हिस्सा है। यदि कोई देश का इतिहास समझना चाहेगा तो बीच में किसी काल को हटाया नहीं जा सकता है। PM नरेंद्र मोदी ने खुद आजादी के बाद से लेकर अभी तक के प्रधानमंत्री के म्यूजियम का उद्घाटन किया है।