वैक्सीन पर बड़ा फैसला, कोविशील्ड पर रोक:पहला डाेज लेने वालों के लिए स्टॉक हुई कोविशील्ड, अब लगेगी केवल देसी कोवैक्सीन
- स्वास्थ्य विभाग का आदेश पूरे बिहार में लागू कर दिया गया
- कोविशील्ड ही सबसे ज्यादा लगी, CM ने यही वैक्सीन ली थी
बिहार में अब कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन का टीका ही लोगों को दिया जाएगा। कोविशील्ड पर रोक लगा दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया है। अब कोविशील्ड की डोज उन्हें ही दी जाएगी जो इस कंपनी का पहला डोज ले चुके हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कोविशील्ड वैक्सीन ही ली थी। पटना की सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी का कहना है कि आदेश आने के बाद अब कोविशील्ड की बची वैक्सीन का स्टॉक कराया जा रहा है।
कोविशील्ड का टीका सबसे अधिक लगा
प्रदेश में सबसे अधिक कोविशील्ड का ही टीका लगाया गया है। कोवैक्सीन को कम स्टाक के साथ कम संस्थानों को लगाने की इजाजत दी गई थी। कोवैक्सीन को मेडिकल कॉलेजों के लिए रखा गया था। प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालाें और छोटे सेंटरों पर कोवैक्सीन का टीका लगाया जा रहा था। लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है।
अब सप्ताह में एक या दो दिन लगेगा कोविशील्ड का दूसरा डोज
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिन लोगों ने कोविशील्ड का पहला डोज ले लिया है उन्हें अब अब दूसरी डोज कोविशील्ड की ही देनी है। इस कारण से इस वैक्सीन को अब स्टॉक कराया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, अब कोविशील्ड का दूसरा डोज कुछ चुने हुए अस्पतालों में लगाया जाएगा। इसके लिए समय तय किया जाएगा। सप्ताह में एक या दो दिन का समय इसके लिए होगा। पटना की सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग से आदेश आया है कि अब कोरोना का दोनों टीका नहीं लगाया जाएगा। अब नए लोगों को कोवैक्सीन का ही टीका लगाया जाएगा। सिविल सर्जन का कहना है कि आदेश आ गया है अब इस पर योजना बनाई जा रही है।